Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Mahindra Thar का 6 सीटर वैरिएंट भारत में हो सकता है बंद

mahindra thar

mahindra thar

नई दिल्ली। Mahindra Thar 6-Seater Variant: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किए गए सभी नए थार के ब्रोशर को अपडेट कर दिया है। जिसमें इस कार के बेस स्पेक का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। X वेरिएंट को 6-सीट साइड फेसिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने बेस-स्पेक मॉडल के लिए बुकिंग स्वीकार करना भी बंद कर दिया।

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के लिए लेफ्ट के साथ गठबंधन को कांग्रेस की हरी झंडी

रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश ग्राहकों ने टॉप-स्पेक एलएक्स(LX) वेरिएंट का विकल्प चुना। इसके चलते एसयूवी के लाइन-अप से बेस-स्पेक मॉडल को बाहर करने का निर्णय लिया गया है। अन्य रिपोर्टों से पता चलता है कि 6-सीट वाले वेरिएंट में अन्य वैरिएंट की तुलना में कम सुरक्षा फीचर्स दिए गए है। ऐसे में इस बात की पुष्टि के संकेत हैं, कि महिंद्रा अपने छह.सीट वाले वर्जन को स्थायी रूप से बंद कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने थार को शुरुआत में तीन वेरिएंट्स और में पेश किया गया था।

Exit mobile version