Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महोबा: जेल अधीक्षक समेत 25 जेल कर्मचारी व बंदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

महोबा जिला उप कारागार की कोरोना की एंट्री Entrance of Mahona District Sub Prison to Corona

महोबा जिला उप कारागार की कोरोना की एंट्री

महोबा। यूपी में महोबा जिले में स्थित जिला उप कारागार में जेल अधीक्षक समेत 25 बन्दियों व जेल कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मचा है।

आर्गेनिक और नेचुरल ब्यूटी में विश्वास करती है निहारिका रायजादा

कारागार अधीक्षक बीएन मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि गत दिनों अवकाश से वापस लौटे बंदी रक्षक नारायण दास की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सतर्कता बरतते हुए मंगलवार को जेल में निरुद्ध 227 कैदियों व जेल कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में 25 बंदी व जेल कर्मी पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी को अन्य बंदियों से अलग करके कारागार की एक बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही जेल की सभी बैरकों, कार्यालय व कक्षों को सैनेटाइज कराया जा रहा है।

कोलकाता के स्लम एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर छह दमकल गाड़िया मौजूद

उन्होंने बताया कि वर्तमान में महोबा उप कारागार में 424 बंदी निरुद्ध है। बड़ी संख्या में बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां निरुद्ध अन्य शेष बंदियों की भी जांच कराय जाने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि महोबा जिले में अब तक कोरोना के कुल 1098 मामले सामने आए है। जिनमे 1044 मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में सक्रिय कुल मरीजों की संख्या 45 है। जिले में कोरोना से नौ लोग मौत का शिकार बने है।

Exit mobile version