क्रशर व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत मामले में फरार चल रहे महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है।
आईजी रेंज बांदा के सत्य नारायण के स्तर से इनाम की राशि बढ़ाई गई है। इससे पहले एसपी महोबा ने पाटीदार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब आईपीएस की जानकारी देने वाले को पुलिस 50 हजार का इनाम देगी।
गौरतलब है कि महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की वायरल वीडियो के बाद उनकी संदिग्ध मौत की घटना से तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार विवादों में आ गए थे। मृतक के परिवारीजनों ने एसपी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी।
पैसा मोदीजी का होगा और खर्च किसान करेगा : नड्डा
एसआईटी जांच में मणिलाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और इंद्रकांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का दोषी बताया गया। फिलहाल निलंबित होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं।
महोबा कांड में आईपीएस मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन सीओ सिटी समेत एक अन्य पुलिस कर्मी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों पुलिस अधिकारियों की बेनामी सम्पत्तियों के अलावा इनके आय के स्रोत के बारे में विभाग द्वारा जानकारी जुटाई जाएगी।
जांच में विजिलेंस अफसर आयकर विभाग की मदद भी लेंगे। आरोपित पुलिस अधिकारियों द्वारा हर साल कितना रिटर्न फाइल हुआ है, उसमें क्या वेरीएशन है इसे देखा जाएगा।