मुख्यमंत्री योगी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं। निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के आदेश खुद मुख्यमंत्री ने दिए।
देर रात योगी की पुलिस ने अलवर के धुमर इलाके में दबिश दी जहां पर पाटीदार का घर है।गुजरात जहां उनकी पत्नी का मायका है इसके अलावा दिल्ली के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश। किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते है आईपीएस पाटीदार।
ये है पूरा मामला
कबरई के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी इंद्रकांत त्रिपाठी का क्रशर का कारोबार है। इंद्रकांत ने बीते सोमवार को एसपी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। व्यापारी ने वीडियो व पत्र सीएम और डीजीपी को भी भेजा था।
हाथरस की निर्भया की जल रही थी चिता और पुलिस खड़ी हंसती रही
वीडियो में व्यापारी ने कबरई पत्थरमंडी ठप होने के चलते पैसे न देने की असमर्थता जताई थी। साथ ही एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उसने हत्या की आशंका भी जताई थी। इसी बीच मंगलवार को क्रशर कारोबारी इंद्रकांत को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। उसका इलाज कानपुर में चल रहा है।