महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर महोबा के वर्तमान एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पाटीदार पर खनन व्यवसायी इंद्रमणि त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मणिलाल पाटीदार बीते ढाई महीने से फरार हैं। उन्हें त्रिपाठी की मौत के बाद निलम्बित कर दिया गया था। मणिलाल के खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा कायम किया गया था लेकिन जब एसआईटी की जांच में आत्म हत्या की पुष्टि हो गयी तो उसे आत्म हत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में परिवर्तित कर दिया गया। त्रिपाठी ने मौत से पहले पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
किसान आंदोलन पर जेपी नड्डा के आवास पर बैठक, अमित शाह सहित राजनाथ भी शामिल
पुलिस अब तक चोर, बदमाश, डाकू और गैगस्टर को पकड़वाने पर ही इनाम घोषित करती है, लेकिन इस बार पुलिस महकमे ने अपने एक युवा आइपीएस अधिकारी को पकड़वाने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। महोबा के कबरई के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में भगोड़ा घोषित महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर यह इनाम रखा गया है। इस मामले में उनके सहयोगी सिपाही अरुण यादव पर भी 25 हजार का इनाम है। इस मामले के आरोपितों में तत्कालीन एसओ देवेंद्र और दो अन्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मणिलाल पाटीदार व्यापारी इंद्रकांत की मौत के मामले में 15 नवंबर से फरार हैं। पुलिस की कई टीमें और एसटीएफ उनकी खोज में लगी हुई हैैं लेकिन अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की भी कई शिकायतें हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व एसपी मणिलाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। अब 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। आरोपित सिपाही अरुण यादव पर भी इनाम रखा गया है। प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमें किसी आइपीएस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में गिरफ्तार हुए बर्खास्त एसओ देवेंद्र शुक्ला को तीन दिन पहले लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। आरोपित दो अन्य सुरेश सोनी व ब्रह्मदत्त द्विवेदी को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेजा जा चुका है। दिवंगत इंद्रकांत के बड़े भाई व वादी रविकांत का कहना है कि इस कार्रवाई से संतुष्टि मिली है, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए।