उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के बहुचर्चित विस्फोटक व्यापारी हत्याकांड में वांछित आरोपी पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र शुक्ला को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में कबरई थाना क्षेत्र में विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की एसओजी व सर्विलांस टीम ने सटीक सूचना मिलने पर आरोपी उपनिरीक्षक को मध्य प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र से दबोचा गया है।
गौरतलब है कि इस घटना में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर कथित रुप से प्रताड़ित करने का आरोप था। घटना से पूर्व मृतक के सोसल मीडिया में कतिपय वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें उसने एसपी के भ्रष्टाचार व अवैध धन वसूली के मामलों का खुलासा करते हुए तमाम गम्भीर आरोप लगाए थे। इन्द्रकांत हत्याकांड की जांच एसआईटी द्वारा कराई गई थी।
सीमैप में किसानों का तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
परिजनों की शिकायत पर एसपी मणिलाल पाटीदारए कबरई थाने के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, सिपाही अरुण यादव तथा दो विस्फोटक कारोबारियों ब्रम्हदत्त व सुरेश सोनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में अभियुक्त दोनों विस्फोटक कारोबारियों की अभी तक गिरफ्तारी हो सकी थी। एसपी पाटीदार तथा एसओ देवेंद्र शुक्ला व सिपाही अरुण भागकर फरार चल रहे थे। पुलिस की अलग-अलग टीमें इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।