Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महोबा हत्याकांड : निलंबित एसपी मणिलाल की याचिका खारिज, बढ़ सकती है मुश्किलें

Mahoba case

पूर्व एसपी मणिलाला पर इनाम घोषित

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने क्रसर व्यवसायी की मौत को लेकर अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी।

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने मणिलाल पाटीदार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी एवं इमरान उल्लाह और राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर शासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार संड को सुनकर दिया है। कोर्ट ने निलंबित एसपी को मामले की विवेचना में सहयोग करने को कहा है।

दरअसल महोबा में विस्‍फोटक का कारोबार करने वाले इंद्रकांत ने एसपी पाटीदार के जरिए घूस मांगे जाने का वीडियो वायरल किया था। इस पर एसपी सहित कई पुलिसवालों को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सस्‍पेंड कर दिया था।

बहराइच सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी ने जताया दुख

उनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार का मुकदमा भी दर्ज किया गया। इंद्रकांत त्रिपाठी को आठ सितम्‍बर को महोबा में गोली लगने के बाद कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पांचवें दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले में महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार सहित चार के खिलाफ हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। व्‍यापारी की मौत के बाद यह हत्‍या के मुकदमे  में बदल गया।

हाथरस : SIT ने यूपी सरकार को सौंपी रिपोर्ट, डीएम पर हो सकती है कार्रवाई

इसके बाद पुलिस एसपी मणिलाल पाटीदार को तलाश में लग गई। इस बीच निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एफआईआर को रद्द करने याचिका डाल दी।

Exit mobile version