Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महोबा कांड: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख किए जाने कवायद शुरू

Manilal Patidar

IPS Manilal Patidar

उत्तर प्रदेश का वॉन्टेड अपराधी और निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार अभी तक फरार है। महोबा के भगोड़े तत्कालीन एसपी पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। जिसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

महोबा जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर इनाम राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये की जाएगी। इसकी लिए आगे की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक देश के इतिहास में पहली बार किसी आईपीएस अफसर पर एक लाख रुपये का इनाम होगा। आज से पहले किसी मामले में आरोपी रहे निलंबित आईपीएस अधिकारी के फरार होने के बाद इतना बड़ा इनाम नहीं रखा गया।

सौरव गांगुली की दूसरी बार हुई एंजियोप्लास्टी, दो और स्टेंट लगाए गए

बताते चलें कि महोबा के कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को पिछले साल 8 सितंबर को गोली मार दी गई थी। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से इंद्रकांत त्रिपाठी को कानपुर रेफर कर दिया गया था। कानपुर में इलाज के दौरान 13 सितंबर 2020 को इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत हो गई थी। इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ था।

इस मामले में मृतक परिजनों ने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर संगीन इल्जाम लगाए थे। इससे पहले जब 8 सितंबर को इंद्रकांत त्रिपाठी के साथ फायरिंग की घटना हुई थी तो उनके भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में एफआईआर लिखवाई थी। उस एफआईआर में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जनआंदोलन में बदल दिया : पीएम मोदी

शिकायत में लिखा गया था कि चंद्रकांत त्रिपाठी क्रेशर चलाते हैं और जून, 2020 से एसपी मणिलाल पाटीदार उनसे हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं, लेकिन त्रिपाठी ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही एसपी मणिलाल ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चंद्रकांत त्रिपाठी को देख लेने की धमकियां देनी शुरू कर दी थीं।

Exit mobile version