Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या में मुख्य आरोपी जितेन्द्र यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार

Arrested

Arrested

आजमगढ़। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व भरी पंचायत में सरेआम गोलीबारी कर युवक को मौत के घाट उतार कर फरार हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने कचहरी के पास से पकड़ (Arrested) लिया था। बुधवार की सुबह पुलिस उसे लेकर असलहा बरामद कराने के लिए जा रही थी तभी उसने झाडियों में छिपाकर रखे गए असलहा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में शातिर बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेंहनाजपुर में आवास आवंटन को लेकर आयोजित पंचायत भवन में मंगलवार दोपहर बातचीत के दौरान प्रधान पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। इस घटना में हिमांशु नामक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। घटना में पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ पीड़ित परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस की चार टीमें हमलावरों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने जिला छोड़ कर दूसरे प्रांत भागने की कोशिश कर रहे बदमाश जितेन्द्र यादव निवासी मेंहनाजपुर को कचहरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की सुबह पुलिस उसे लेकर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कराने गई थी। तभी उसने झाड़ियों में बंदूक के साथ छिपाकर रखे गए अवैध असलहा से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर पर गोली जा लगी और वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बुधवार को बताया कि युवक की हत्या में शामिल आरोपी जितेन्द्र को कचहरी के पास से हिरासत में लिया गया था। उसे पुलिस टीम लेकर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद करने गई थी। इस दौरान उसने झाडियों में छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षार्थ फायरिंग में जितेन्द्र यादव घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अन्य साथियों की तलाश पुलिस टीम कर रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version