Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खरगोन दंगों का मुख्य आरोपी समीउल्लाह गिरफ्तार

Khargone riots

Khargone riots

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone Riots) में पिछले वर्ष रामनवमी पर हुए दंगों के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समी उल्लाह उर्फ ‘भाई साहब’ को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है।

खरगोन के जिला दंडाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत खरगोन दंगों (Khargone Riots) के मुख्य आरोपी समी उल्लाह को निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। उसे आगामी तीन माह तक ग्वालियर स्थित केंद्रीय जेल में भेजने के भी आदेश हुए हैं।

समीउल्लाह के विरुद्ध वर्ष 2016 से 2022 तक खरगोन, मेनगांव, कोतवाली थाने में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज है और उस पर पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर ने 30000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसके अलावा उस पर तीन बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने आज सायं पत्रकारों को बताया कि कई महीने से फरार समीउल्लाह को खरगोन दंगों के विभिन्न प्रकरणों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के वारंट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मीम गैंग बनाकर सांप्रदायिक दंगे करता था, और इसके कई सहयोगी भी न्यायिक हिरासत में है।

इसकी पिछले वर्ष जुलाई में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन इसके बाद वह विभिन्न मामलों में फरार हो गया था ।

10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद खरगोन जिला मुख्यालय पर दंगे (Khargone Riots) भड़क गए थे और आगजनी व पथराव की कई घटनाओं के चलते करीब एक महीने का कर्फ्यू लगाया गया था।

Exit mobile version