उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोतवाली क्षेत्र के भांवत चौराहे के निकट स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे भाजपा नेता को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल लाया गया। वहां से गंभीर हालत में उन्हें भाजपा रेफर किया गया है। घटना पता चलते ही पुलिस भी पहुंच गई। बड़ी संख्या में समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए। घरवालों ने अभी घटना की तहरीर नहीं दी है।
घटना गुरुवार की रात 7:45 बजे की है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी 40 वर्षीय शक्ति सिंह बैस भाजयुमो जिला कार्य समिति में सदस्य हैं। उनकी शहर के भांवत चौराहे के निकट प्लाईवुड की दुकान है।
मॉडलिंग का झांसा देकर युवती के साथ होटल में किया दुराचार, केस दर्ज
गुरुवार की शाम वे दुकान बंद कर वह घर वापस जा रहे थे। करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव के निकट मोड़ पर जैसे ही पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान एक गोली शक्ति सिंह के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया है।
आत्महत्या मामले में तीन शिक्षक समेत चार को BSA ने किया निलंबित
सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। किशनी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। अभी घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।