Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो विमानों को एक ही समय पर मिली टेकऑफ और लैंडिंग की इजाजत, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

Operation Sindoor

9 airports closed after Operation Sindoor

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ही समय पर दो अलग-अलग विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ की इजाजत दे दी गई। हालांकि, हादसा होने से पहले ही एक विमान को रोक लिया गया और हादसा टल गया।

दरअसल, बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के हाल ही में उद्घाटन किए गए रनवे पर पश्चिम बंगाल के बागडोरा जा रही फ्लाइट संख्या UK725 को टेक ऑफ करने की इजाजत दे दी गई। इस समय पर ही अहमदाबाद से दिल्ली आई विस्तारा की फ्लाइट लैंड हो रही थी।

प्लेन टेक ऑफ करने ही वाला था कि अचानक ATC से उसे उड़ान रोकने के निर्देश मिले। निर्देश मिलते ही प्लेन रुक गया और कुछ ही मिनटों में अहमदाबाद से आए प्लेन ने लैंडिंग कर ली।

प्रधानमंत्री ने मिजोरम रेलवे पुल हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

दोनों ही विमानों को एक ही समय पर परमिशन दी गई थी, लेकिन एटीसी ने इस पर कंट्रोल स्थापित कर लिया। इस घटना के बारे में जानने वाले अधिकारी ने बताया कि ATC के अधिकारी ने टेक-ऑफ करने वाली फ्लाइटो को फौरन रोक दिया। टेक ऑफ रोकने के बाद दिल्ली बागडोरा जाने वाले फ्लाइच को तुरंत रनवे से हटाकर पार्किंग में ले जाया गया।

Exit mobile version