Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूक्रेन में बड़ा हादसा, सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 25 की मौत

सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त

सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त

यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में तीन सैन्य पायलट तथा कोझेदुब वायुसेना संस्थान के जवान सवार थे। दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के सात सदस्यों सहित 27 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.68 लाख के पार, 1.40 लाख से अधिक

महाभियोजक कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अभी तक 25 लोगों की मौत हुई है तथा दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।”

प्रांतीय गवर्नर ओलेक्सी कुचर के अनुसार यह दुर्घटना विमान का इंजन फेल होने की वजह से हुई। उन्होंने कहा, “जैसा कि मुझे सूचना मिली है कि पायलट ने दुर्घटना से पहले इंजन फेल होने की सूचना दी थी। अभी तक यह स्पष्ट है कि इसके बाद क्या हुआ। इसका खुलासा जांच के बाद होगा।

मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन, राहुल ने कहा- आपकी ईमानदारी हमारे लिए प्रेरणा

उन्होंने कहा, “हम पूरी परिस्थिति और दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री को संबंधित निर्देश दिए हैं। एक जांच दल पहले से ही मौके पर काम कर रहा है। कल मैं खार्किव क्षेत्र में जाऊंगा। ‘

Exit mobile version