Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वन विभाग की बड़ी कारवाई, 250 तोतों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

animal smuggler arrested

animal smuggler arrested

जानवरों में कुछ प्रजाति ऐसी होती है जिनकी खरीद-फरोख्त वर्जित हैं। लेकिन कई लोग अपने फायदे के लिए इनकी तस्करी करते हैं। ऐसे ही दो तस्करों को मुखबिर से मिली सूचना पर 250 प्रतिबंधित प्रजाति के तोता पक्षियों के साथ राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्तों को टीम द्वारा थाना ठाकुरगंज में पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। वाहन को वन विभाग द्वारा विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए लखनऊ रेंज कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया।

नामांकन वापसी को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख और विधायक आपस में भिड़े, असलहे लहराए

प्रभागीय वन अधिकारी अवध वन प्रभाग डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया है कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संडीला- मलिहाबाद मार्ग द्वारा एक निजी वाहन से तोता पक्षियों को बेचने हेतु लखनऊ लाया जा रहा है। सूचना पर डीएफओ लखनऊ डॉ रवि कुमार सिंह ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मलिहाबाद (प्रभारी वन सुरक्षा बल) को एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिस पर वन विभाग मलिहाबाद रेंज की टीम और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रणनीति तय करते हुए थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत दुबग्गा चौराहे पर घेराबंदी करते हुए एक इनोवा को रोककर चेक किया गया, जिसमें 4 पिंजड़ों में लगभग 250 प्रतिबंधित प्रजाति के तोता पक्षियों को बरामद किया गया।

कुपोषण को जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है कठिया ‘गेंहू’

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम क्रमश: मोहम्मद असर खान पुत्र मोहम्मद जफर खान, निवासी कसाई बाड़ा, लाटूश रोड, लखनऊ तथा इनोवा कार चालक दीपक राजपूत पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह राजपूत, निवासी एमएलडी रोड चारबाग लखनऊ के हैं। वन विभाग द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने एवं न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई क्षेत्रीय वन अधिकारी मलिहाबाद द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version