Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह पुलिसकर्मीयों पर बड़ी कार्रवाई, SSP ने 35 को किया लाइन हाजिर

line hajir

line hajir

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भ्रष्ट एवं लापरवाह 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने लाइन हाजिर कर दिया।

श्री दीक्षित ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में तैनात आरक्षी, चालक, मुख्य आरक्षी समेत 35 पुलिसकर्मियों को बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। कुछ थानों में काफी समय से तैनात पुलिसकर्मी कारखास बन कर अनैतिक आचरण कर रहे थे।

कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हुआ, तो 50 वर्षों तक शासन करेगी बीजेपी

उन्होंने बताया कि आम जनता की शिकायत के आधार पर इन सभी की गोपनीय जांच कराई थी। जांच में लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों के अनैतिक कार्यों में शामिल होने की बात सामनें आई थी। साथ ही कुछ अन्य के खिलाफ अलग-अलग तरह की शिकायतें थीं। इन सब की गोपनीय जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद सभी को लाइन हाजिर किया गया है।

गौरतलब है कि कार्रवाई की जद में यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी और शिवकुटी, शाहगंज, करेली, कर्नलगंज, सिविल लाइंस, जार्जटाउन, धूमनगंज, कोतवाली,अतरसुइया, सोरांव, झूंसी, हंडिया, सराय ममरेज, उतरांव,मऊआइमा, थरवई, बहरिया, फूलपुर, एग्रीकल्चर चौकी, मांडा, लालापुर, औद्योगिकक्षेत्र, करछना, मेजा और जारी चौकी के पुलिसकर्मी शामिल है। शिकायत की जांच अलग-अलग स्तर के अधिकारियों ने की थी।

Exit mobile version