Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान से यज्द जा रही बस पलटी, 30 से अधिक शिया तीर्थयात्रियों की मौत

Accident

Accident

कराची। पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से इराक जा रहे शिया तीर्थयात्रियों की एक बस (Bus Accident) ईरान के यज्द में पलट गई, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात को मध्य ईरानी प्रांत यज़्द में हुआ।

स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकजादेह ने बताया कि ये दुर्घटना (Bus Accident) मंगलवार रात को ईरानी प्रांत यज़्द में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शहादत को याद करते हैं

हर साल कई मुस्लिम इस तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं। इसमें सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं कई और देशों से भी लोग वहां जाते हैं। शिया मुस्लिम खासतौर पर इराक जाते हैं। इस यात्रा को करने वाले लोगों को अरबाइन कहा जाता है, जो उनके लिए एक खास अहमियत रखती है।

भारत बंद का मायावती ने किया समर्थन, बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना

दरअसल इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक ये यात्रा मुहर्रम के दसवें दिन और आशूरा के चालीस दिन बाद होती है। इस दिन शिया मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद के पोते और इमाम हुसैन की कर्बला की लड़ाई में हुई शहादत को याद करते हैं।

Exit mobile version