Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहीद ASP की पत्नी को DSP पद पर अनुकंपा नियुक्ति… CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट के बड़े फैसले

CM Vishnudev Sai

CM Vishnudev Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। यह बैठक सामाजिक सरोकार, ऊर्जा क्षेत्र और प्रशासनिक नियुक्तियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शहीद ASP की पत्नी को DSP पद

कैबिनेट (Cabinet Meeting) ने सुकमा जिले में 9 जून 2025 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए बम विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की वीरता को नमन करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया।

सौर ऊर्जा नीति में बड़ा संशोधन

बैठक में पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटाने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई।

संशोधित नीति अब 2030 तक लागू रहेगी या जब तक नई नीति जारी न हो। सौर ऊर्जा परियोजनाओं को औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा।

निवेशकों को ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर सब्सिडी, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क व स्टाम्प शुल्क में छूट, भूमि उपयोग बदलने की फीस में राहत, भूमि बैंक से जमीन पर रियायत, और मेगा-अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज जैसे लाभ मिलेंगे।

अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में छूट व अन्य विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे।

लोक सेवा आयोग में नई नियुक्ति

कैबिनेट ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया। वे वर्तमान में आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं।

Exit mobile version