Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, फंसी दर्जनों लड़कियां

Computer Institute

fire brokeout in Computer Institute

शिलांग। असम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिलचर के शिलांग पट्टी इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लग गई। इस बिल्डिंग में एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट (Computer Insititute) टॉप फ्लोर पर चलता है। घटना के दौरान यहां कई छात्र और छात्राएं पढ़ने के लिए मौजूद थी। आग लगने की घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को सीढ़ियों के जरिये नीचे उतरने का मौका भी नहीं मिला। भयानक अग्निकांड के बाद इंस्टीट्यूट (Computer Institute) में आए छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। कुछ बच्चे खिड़कियों से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरते दिखे।

वहीं लड़कियों को बगल की बिल्डिंग की छत पर सीढ़ी लगाकर नीचे उतारने की कोशिश की जा रही थी। सीढ़ी भी इतनी बड़ी नहीं थी कि सीधे लड़कियां उससे उतर सकें। बच्चियों ने पहले अपने बैग फेंके और फिर नीचे उतरने की कोशिश करने लगीं। मगर, उनके पैर सीढ़ियों तक नहीं पहुंच रहे थे। लिहाजा, एक युवक सीढ़ी पर ऊपर चढ़ा और उसने लड़कियों को नीचे उतारने में मदद की।

चलती बस बनी आग का गोला, आठ श्रद्धालुओं के मरने की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 से 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है बिल्डिंग की छत पर काफी सारे बच्चे अभी भी फंसे हुए हैं। हालांकि, उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी। अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी थी।

Exit mobile version