Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

GAIL के केंद्रीय भंडार गृह में लगी भीषण आग

GAIL

Major fire in GAIL's central warehouse

ऋषिकेश। नेपाली फार्म रायवाला के पास भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL) कंपनी के केंद्रीय भंडार गृह में बीती रात लगी भीषण आग (Fire) को बुझाने के लिए फायर कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। अभी तक भंडार गृह की आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

यह केंद्रीय भंडार गृह हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पुलिस चेकपोस्ट से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। यहां पर गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप और अन्य सामान रखा हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे के करीब इस भंडारण गृह में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और ऋषिकेश हरिद्वार डोईवाला से फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया।

केंद्रीय भंडार गृह आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है। आग की भीषण लपटों के साथ ही काफी तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही थीं, जिससे आसपास के क्षेत्र ने अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।

आग पर काबू पाने के लिए ऋषिकेश से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी टीम करीब आधे घंटे बाद पहुंच गयी थी लेकिन कुछ ही देर में आग बुझाने के बाद पानी खत्म हो गया, तब दोबारा से टैंकर मंगाया गया। आग की भीषणता को देखते हुए हरिद्वार और डोईवाला से भी फायर ब्रिगेडों को बुलाया गया था। शनिवार सुबह तक भी भंडारण गृह से आग की लपटें उठ रहीं थीं। दोपहर तक आग की लपटें तो कम हो गयी थीं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आग काफी भीषण थी। आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Exit mobile version