तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर रविवार को अबु धाबी जाने वाले 46 यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब विमान में रनवे पर तकनीकी खराबी का पता चला।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि जब विमान को रनवे की ओर ले जाया जा रहा था तभी एतिहाद एयरवेज विमान के कप्तान को तकनीकी खराबी का पता चला। कप्तान ने विमान को तुरंत रोक दिया तथा एक दुर्घटना टाल दी।
विशेष उड़ान पर कुल 38 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे जब विमान उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था। इस बीच विमान में तकनीकी खामी का पता चला।
बरातियों से भरी बस पलटकर घर पर गिरी, सात की मौत, कई घायल
विमान के कप्तान ने रनवे पर विमान को छोड़ने के साथ ही हवाई अड्डा प्राधिकरण और हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष को इसको लेकर अलर्ट कर दिया। इसके बाद विमान को खींचकर वापस ठहराव स्थल लाया गया।
अधिकारियों ने बाद में उड़ान को स्थगित कर दिया तथा यात्रियों को शहर के एक होटल में ठहराया गया। विमान के आज देर रात अबु धाबी के लिए उड़ान भरने की संभावना है।