Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीसीआइडी में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल, हटाए गए डीजी व एडीजी

Transfer

Transfer

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शनिवार को सीबीसीआइडी में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। शीर्ष स्तर पर इस फेरबदल से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सीबीसीआइडी के डीजी और एडीजी को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

सरकार ने शनिवार को चार वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। काम में लापरवाही बरतने वाले तीन आईपीएस के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाई है। इनमें से दो अधिकारियों को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया है जबकि एक अन्य अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर पर जांच में हीलाहवाली का आरोप है। जिस कारण सरकार ने उन्हें दूसरी नियुक्ति से वंचित रखा है। डीजी सीबीसीआइडी के पद से हटाए गए विश्वजीत महापात्रा को अभी नई तैनाती नहीं मिली है। इसी तरह से एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर हटाए गए एसके माथुर को भी अभी नई तैनाती नहीं मिली है। प्रदेश शासन ने सीबीसीआइडी में बड़े फेरबदल का निर्णय देर रात कर लिया था।

बंगाल चुनाव : PM मोदी के बयान से काशी फिर सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

उधर, केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीबीसीआइडी के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार पीवी रामाशास्त्री को सौंपा गया है। पीवी रामाशास्त्री प्रदेश में डीजी सतर्कता के पद पर तैनात हैं।

प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में तबादले किए थे। डिप्टी एसपी तथा एएसपी के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारियों के साथ ही आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।

लूट में असफल तीन बदमाशों ने यात्री को बरेली जंक्शन स्टेशन पर चाकुओं से गोदा

प्रदेश में कानपुर तथा वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के पद में भी फेरबदल किया गया था। इस तबादले में एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी तथा एसपी की तैनाती स्थल में फेरबदल किया गया।

Exit mobile version