लखनऊ के पुलिस महकमें में गुरुवार की सुबह बड़े फेरबदल हुए। 6 थानेदारों को बदल दिया गया जबकि 15 का ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया गया। पूरी लिस्ट देखिए…
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, लखनऊ में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले 15 इंस्पेक्टर को दूसरे जोन में भेजा गया है। उनकी जगह नए थानेदारों की नियुक्त हुई है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इंस्पेक्टर फिरोज खान को प्रयागराज जोन, अखिलेश चंद्र पांडेय को लखनऊ नगर से लखनऊ जोन, इंस्पेक्टर अनूप सिंह को कानपुर जोन, अतुल कुमार अग्निहोत्री को लखनऊ नगर से लखनऊ जोन भेजा गया है।
इसके अलावा इंस्पेक्टर रूमा देवी को कानपुर जोन, इंस्पेक्टर महेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी, इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप यादव व इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को वाराणसी जोन, इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी को लखनऊ जोन, इंस्पेक्टर पवन कुमार को प्रयागराज जोन, इंस्पेक्टर विपिन सिंह को आगरा जोन और इंस्पेक्टर रमेश चंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार रंजन व इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को गोरखपुर जोन के लिए रिलीव किया गया है।
डिप्टी CM केशव मौर्य कल जाएंगे सहारनपुर, परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
यह बने नए थानेदार
लखनऊ से गैर जनपद तबादला होने पर खाली हुए थानों पर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ने नए थानेदारों को तैनात कर दिया। इंस्पेक्टर अमर नाथ विश्वकर्मा को आलमबाग, इंस्पेक्टर दुर्गा वती को महिला थाना, इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र कुमार मिस्र को आशियाना, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को मानकनगर, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज को तालकटोरा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्विवेदी को गोमती नगर विस्तार और इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति को इंदिरानगर थाने का प्रभारी बनाया है।