बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG-2022) के आठवें दिन (5 अगस्त) सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेसलिंग के एक मुकाबले के दौरान ही छत में लगा स्पीकर गिर गया, जिसके कारण पूरा स्टेडियम खाली कराना पड़ा।
यह स्पीकर रेसलिंग मैट एरिया के बाहर तकनीकी कमेटी की सीट के पास गिरा था, जिसके चलते किसी को चोट नहीं पहुंचा। एहतियातन मुकाबलों को लगभग ढाई घंटे तक रोकना पड़ा।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं। अनुमति मिलने के बाद फिर से खेले शुरू होंगे। ताजा जानकारी के अनुसार कुश्ती के मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से फिर से शुरू हो चुका है।
CWG: अनुराग ठाकुर ने पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर को गोल्ड जीतने पर दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG-2022) में आज से ही बॉक्सिंग के मुकाबलों की शुरुआत हुई है जिसमें भारतीय टीम को काफी मेडल मिलने की उम्मीद है। भात के छह रेसलर्स आज मैट पर उतर रहे हैं। इनमें दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दिव्या काकरान, अंशु मलिक और मोहित के नाम शामिल हैं।