मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन के नारानाग जंगल में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर ग्रेनेड व एके 47 की गोलियां बरामद कीं। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर 34 असम राइफल्स, 24 राष्ट्रीय राइफल्स व पुलिस ने नारानाग जंगल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छिपाकर रखे गए एक ग्रेनेड, एके 47 राइफल की दो मैगजीन व 30 गोलियां बरामद की गईं।
110 किमी की स्पीड से गुजरी ट्रेन, पलक झपकते भरभरा कर गिरा रेलवे स्टेशन
वहीं, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को टंगमर्ग के कुंजर इलाके में जंग लगे मोर्टार शेल को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि उत्तीकू गांव में मोर्टार शेल पड़े हुए हैं। इसके बाद कुंजर पुलिस और सेना की 2 आरआर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। शेल में जंग लगा हुआ था जिससे उसके पुराना होने का अनुमान है। इसके बाद उसे सावधानी पूर्वक उसे नष्ट कर दिया गया।