Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Republic Day पर बड़े आतंकी का अलर्ट, G-20 पर भी मंडराया खतरा

Terrorist Attack

Terrorist Attack

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले (Terrorist Attack) का इनपुट मिला है। ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है। एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले (Terrorist Attack) का अलर्ट जारी किया है।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी ( Republic Day) ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में है। इसे लेकर इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव भी हो चुकी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए 26 जनवरी को दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकती है। इतना ही नहीं आतंकी लोन वुल्फ अटैक की भी फिराक में है। आतंकियों की साजिश है कि अगर 26 जनवरी को प्लान फेल हुआ, तो दिल्ली में G-20 समिट पर बड़ी आतंकी स्ट्राइक करने की कोशिश करेंगे।

पाकिस्तान ISI ने दिल्ली और पंजाब को टारगेट करने के लिए अवैध रोहिंग्या, दो बांग्लादेशी संगठन अंसार उल बंगला और JMB (जमात उल मुजाहिद्दीन) का इस्तेमाल किया है। सुरक्षा एजेंसियों के इस बेहद संवेदनशील अर्लट में खुलासा हुआ है कि PFI के देश में बैन होने के PFI के लो प्रोफाइल विंग वापस एक्टिव हो सकते हैं और वो एक स्लीपर सेल की तरह गोरिल्ला अटैक कर सकते हैं।

ललित मोदी ने केके मोदी फैमिली ट्रस्ट से दिया इस्तीफा, इनको सौंपी जिम्मेदारी

इस गोपनीय अलर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सिख टेरर ग्रुप दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दल खालसा और वारिश पंजाब पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है। ये दोनों संगठन देश का माहौल खराब करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं।

Exit mobile version