इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में शनिवार तड़के सुबह आतंकवादियों (Terrorists) ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें 12 जवान मारे गये और चार अन्य घायल हैं। अधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
सूत्रों ने नाम न बताने के शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पांच बजे घटी जब आतंकियों (Terrorists) ने सुरक्षा बलों की दल पर गोलीबारी कर दी। सूत्रों ने आगे बताया कि घायल जवानों की हालत नाजुक बनी हुयी है।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) संगठन का एक स्थानीय कमांडर इस क्षेत्र में सक्रिय है। हालांकि अभी किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।