Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रवि-वरीयान योग के साथ मनाई जाएगी मकर संक्रांति, बजेगी शहनाई

Makar Sankranti

Makar Sankranti

15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) मनाई जाएगी। सूर्य देव के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना होगी। 5 साल बाद मकर संक्रांति सोमवार को पड़ रही है, जो फलदायी रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार, संक्रांति पर विशेष योग बन रहे हैं। जिनमें रवि और वरीयान योग शामिल हैं। इसके अलावा करण बव और बालव बन रहे हैं। खरमास खत्म होने से शादियों का सीजन भी शुरू होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर शुभ योगों में पवित्र नदी में स्नान कर पूजा, जप-तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होगी। साथ ही पितरों का आशीर्वाद मिलेगा। 14 जनवरी को सूर्य रात 2.44 बजे धनु से मकर राशि में गोचर करेंगे। सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन करने से संक्रांति (Makar Sankranti) 15 जनवरी को रहेगी। ज्योतिष गणना के अनुसार, मकर संक्रांति पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को रवि योग और शतभिषा नक्षत्र में मनाई जाएगी।

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) 2024 शुभ योग

15 जनवरी 2024 को वरीयान योग रात्रि 11.11 मिनट तक है। रवि योग सुबह 07.15 मिनट से लेकर 08.07 मिनट तक है। इस योग में पूजा-अर्चना और दान करने से आरोग्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है। बव करण दोपहर 03.35 मिनट तक है। उसके बाद बालव है। इन दोनों को शुभ माना गया है।

सोमवार को महादेव और देवी पार्वती के साथ का भी योग है। यह योग रात्रि 07.45 मिनट तक रहेगा। मकर संक्रांति के दिन रुद्राभिषेक करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Exit mobile version