शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपने फेवरिट टीचर को तोहफा और ग्रीटिंग कार्ड देते हैं। अगर आप भी अपने फेवरिट टीचर के लिए ग्रीटिंग कार्ड बना रहे हैं तो उन्हें इस दिन की बधाई देने के लिए कार्ड के अंदर मैसेज लिखें। यहां से देखें बेस्ट मैसेज-
1) गीली मिट्टी अनगढ़ी,
हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए,
हम समर्थ बलवान।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम
2) गुरु ग्रंथन का सार है,
गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है,
गुरु है चारों धाम।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम
3) पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक।
शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) की शुभकामनाएं
4) गुरु बिन ज्ञान न होत है,
गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे,
गुरु बिन बढ़े न शान।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम
5) गुरु ग्रंथन का सार है,
गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है,
गुरु है चारों धाम।
शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) की शुभकामनाएं
6) पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान ।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक ।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम
7) आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया।
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया।
शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) की शुभकामनाएं
8) मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,
जुनून की आग में जलना सिखाते है ।
जिनको कितना सतालो वो कभी नहीं रुठते,
वो ही हम बच्चों में सफल इंसान ढूंढते।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम
9) देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।।
हैपी टीचर्स डे मैम
10) समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।
हैपी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मैम