Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Summer Special: बच्चों के लिए बनाएं चिल्ड मेलन बॉल सैलड

Chilled Melon Ball Salad

Chilled Melon Ball Salad

चिल्ड मेलन बॉल सैलड (Chilled Melon Ball Salad) बनाने की सामग्री:-

तरबूज़ 1/4(एक चौथाई)
खरबूज़ा 1 स्वास्थ्यवद्र्धक
नमक स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
काली मिर्च कुटा हुआ 3 से 4
नींबू का रस 1-1/2(डेड़ छोटे चम्मच)

चिल्ड मेलन बॉल सैलड (Chilled Melon Ball Salad) की ड्रेसिंग बनाने के लिए

ताज़ा संतरे का रस 2 बड़े चम्मच
ताज़े पुदीने के पत्ते हाथों से तोडक़र 1 बड़ा चमचा

चिल्ड मेलन बॉल सैलड (Chilled Melon Ball Salad) बनाने की विधि:-

* पेरिसियन स्कूप से तरबूज़ के छोटे-छोटे गोल बॉल बना लें और बीज निकाल लें। खरबूज़े को आधा करें और छोटे-छोटे गोल बॉल बना लें। दोनों को एक कटोरे में रख कर ठंडा होने के लिये फ्रिज में रखें।

* ड्रेसिंग बनाने के लिए एक छोटे कटोरे में सन्तरों का रस डालें। नमक, काला नमक, कालीमिर्च और नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिला लें। पुदीने के पत्ते मिला दें।

* अब इस ड्रेसिंग को तरबूज़ और खरबूज़े के बौल्स (Chilled Melon Ball Salad) पर डालें और तुरन्त सर्व करें।

Exit mobile version