दिवाली पर दीये जलाने के लिए ढेर सारी रूई की बाती (Cotton Wick) की जरूरत होती है। लेकिन मार्केट से अगर इन बातियों को खरीदा जाए तो रूई की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है और ये देर तक नहीं जलती। गोल वाली बाती हो या फिर लंबी वाली बाती दोनों ही तरीकों की बाती की जरूरत दिवाली पर होती है। अगर आप घर में ही रूई की बाती (Cotton Wick) बनाना चाहते हैं तो बस इन सिंपल ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं। जिससे फटाफट से ढेर सारे दीये दिवाली के पहले ही बनकर रेडी हो जाएं और दीया जलाते वक्त केवल इसमे घी या तेल डालने की जरूरत हो।
गोल बाती (Cotton Wick) बनाने की ट्रिक
गोल बाती (Cotton Wick) बनाने के लिए रूई की जरूरत होगी और साथ ही मार्कट जैसी बाती बनाने के लिए खाली दवाओं के पैकेट चाहिए। अब हाथों पर थोड़ा सा घी लगाएं और छोटे-छोटे रूई के गोले लेकर एक सिरे को पकड़कर चुटकी की मदद से घुमा दें। जिससे कि रूई का एक हिस्सा घूमकर लंबा हो जाए।
बस अब दवाओं के पैकेट को काटकर उसमे रूई की बाती रखें और साथ ही घी डालें। और घी डालकर फ्रीजर में स्टोर कर दें। जिससे कि ये जम जाएं और आपकी रेडीमेड बातियां बनकर तैयार हो जाएं। बस जब भी जलाने की जरूरत है तो इन बातियों को दीयों में रखें और जलाएं।
लंबी रूई की बाती (Cotton Wick) बनाने की ट्रिक
रूई की लंबी वाली बातियों (Cotton Wick) की जरूरत भी घर में दीये जलाने के लिए पड़ती है। इन दीयों को मिनटों में ही ढेर सारा बनाया जा सकता है। बस इसके लिए चाहिए लकड़ी का पतला सींक और प्लेन चौकी। लकड़े के खुरदुरे पटरे पर थोड़ी सी रूई रखें और उस पर सींक रखकर हथेलियों से रगड़ें। बस रूई से एक बार में ही लंबी वाली बाती बनकर तैयार हो जाएगी। इसी तरह से ढेर सारी बातियां फटाफट से बनाई जा सकती हैं।