त्योहार में अगर खस्ता नमकीन कचोरी (Crispy Namkeen Kachori) खाने को मिल जाए तो त्योहार का मजा दुगना हो जाता है. करवाचौथ (Karva Chauth) पर आप भी घर पर कुछ स्पेशल तो बनाएंगी ही. तो क्यों न इस बार आप घर पर ही हलवाई जैसी खस्ता नमकीन कचोरी बनाएं. इसकी विधि भी बहुत सरल है और खाने में तो ये लाजवाब होगी ही.
क्रिस्पी नमकीन कचोरी (Crispy Namkeen Kachori) बनाने के लिए सामग्री-
-1 कटोरी मैदा
– 1 कटोरी गेहूं का आटा
– 2 चम्मच मोयन का तेल
– नमक
– अजवाइन
भरावन सामग्री-
1 कटोरी बेसन
– नमक
-लाल मिर्च,
– जीरा
-सौंफ,
-तिल्ली
-धनिया
-गरम मसाला
– मोयन का तेल
क्रिस्पी नमकीन कचोरी (Crispy Namkeen Kachori) बनाने की विधि-
क्रिस्पी नमकीन कचोरी बनाने के लिए सबसे पहले आटे में सभी सामग्री मिलाकर पूड़ी जैसा आटा गूंथकर अलग रख दें। अब बेसन में सारे मसालों के साथ इतना मोयन डालें कि उसकी गोली बन जाए। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें।
अब आटे की लोई बनाकर पूरी बेलें, फिर उसमें बेसन की गोली रखकर हाथ से गोल-गोल दबाते हुए कचोरी बना लें। एक कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर कचोरी कुरकुरी होने तक तल लें। गरमा-गरम कचोरी को चटनी के साथ पेश करें। इस कचोरी की खास बात यह है कि इन्हें आप सात-आठ दिनों तक आसानी से उपयोग में ला सकते हैं। आप चाहे तो इसमें चाट की सामग्री डलकर भी खा सकते हैं।