Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज बनाएं क्रिस्पी पोटैटो वेजेस, नोट करें रेसिपी

Potato

Potato

अक्सर दिन के समय में बच्चों को अचानक भूख लगने लगती हैं और इस दौरान ऐसे आहार बनाए जाते हैं जो इस हलकी भूख को शांत करने का काम करें। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं क्रिस्पी पोटैटो वेज़ेस(Crispy Potato Wedges)  बनाने की रेसिपी। यह बच्चों की हलकी भूख को शांत करने के साथ ही चटपटे स्नैक्स की भरपाई करेगा। आइये जानते है इसकी रेसिपी।

क्रिस्पी पोटैटो वेज़ेस(Crispy Potato Wedges)  बनाने की सामग्री

– 4 आलू
– 1 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन या गॉर्लिक पाउडर
– 1 टीस्पून पैपरिका पाउडर
– 2 टेबलस्पून बारीक कटा पार्सले
– 1/4 कप ऑलिव ऑयल
– 2/3 कप कसा हुआ पार्मेजन चीज़
– नमक स्वादानुसार

क्रिस्पी पोटैटो वेज़ेस(Crispy Potato Wedges)  बनाने की विधि

– अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
– सभी आलू को अच्छी तरह धोएं व छिलके सहित मोटे व लंबे टुकड़ों में काट लें।
– एक बोल में ऑलिव ऑयल, गॉर्लिक पाउडर, नमक, पैपरिका पाउडर, पार्सले और पार्मेजन चीज़ डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
– अब इस बोल में आलू के सभी टुकड़े डालकर बेकिंग शीट पर अच्छी तरह फैलाएं।
– बेकिंग शीट को अवन में डालें और लगभग 35 मिनट के लिए बेक होने दें।
– तैयार पोटैटो वेज़ेस (Crispy Potato Wedges) पर पार्सले और पार्मेजन चीज़ डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

Exit mobile version