लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में सभी घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट की शॉपिंग में लगे हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के बाद बहुत सारे लोग दिवाली पर खरीदारी कम ही कर रहे हैं। लेकिन त्योहार के मौके पर सजना संवरना तो सभी को पसंद है। अगर आप भी अभी तक अपने लिए किसी ड्रेस को तय नहीं कर पाई हैं।
तो इस दिवाली हल्के-फुल्के लहंगों को ट्राई करें। ये ट्रेंडी लुक देने के साथ ही आपको बॉलीवुड की किसी हीरोइन से कम नहीं दिखाएंगे। आलिया भट्ट से लेकर करिश्मा कपूर तक फ्लोरल लहंगों के साथ नजर आ चुकी हैं। जिनकी स्टाइल देख आप जरूर अपने लिए कुछ आइडिया ले पाएंगी। तो आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह के लहंगों को आप इस दिवाली पहन सकती हैं।
करिश्मा कपूर सब्यसाची के डिजाइन किए इस फ्लोरल लहंगे में वेडिंग पार्टी में शिरकत कर चुकी हैं। जिसे उन्होंने मांगटीका और चोकर नेकपीस के साथ एक्सेसराइज किया है। जबकि करिश्मा का जूल नेकलाइन ब्लाउज इस लहंगे को स्पेशल लुक दे रहा है। तो अगर आप दिवाली के मौके पर ऐसा ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो किसी भी पुराने सिंगल कलर के टॉप के साथ ऐसा फ्लोरल प्रिंट का लहंगा या फिर लांग स्कर्ट दुपट्टे के साथ पेयर कर पहन सकती हैं। ये आपको बिल्कुल हटके लुक देगा।
बीटाउन की नई फैशनिस्टा तारा सुतारिया भी फ्लोरल लहंगे के साथ अपना जलवा दिखा चुकी हैं। हैंड पेंटेड पिचिका का डिजाइन किया ये पेस्टल पिंक कलर का लहंगा जिस पर डार्क पिंक कलर के फूल बने हैं। वहीं तारा ने इस फूलों वाले लहंगे के साथ हल्के-फुल्के लुक के लिए किसी भी तरह की एक्सेसरीज कैरी नही की है। वहीं बालों को मेसी लुक और मिनिमम मेकअप के साथ कांप्लिमेंट किया है।
आप चाहें तो डार्क कलर के लहंगे भी त्योहारों के मौसम के लिए चुन सकती हैं। कियारा आडवाणी पीले रंग के लहंगे जिस पर लाल रंग के फूलों की एंब्रायडरी की गई है, में नजर आ चुकी हैं। आप चाहें तो इस तरह के लहंगे को हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी में भी ट्राई कर सकती हैं।
स्टाइल के मामले में एलिगेंट लुक में दिखने वाली कटरीना कैफ भी इस तरह के फ्लोरल लहंगे में जलवे दिखा चुकी हैं। सब्यसाची के डिजाइन किए खास व्हाइट एंड पिंक लहंगे में उनका लुक भी जबरदस्त था।