हर लड़की लंबे घने और काले बाल (Hair) पाना चाहती हैं. लड़कियां अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर में भरपूर मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें केमिकल की मात्रा नहीं होती है और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. आज हम नारियल का इस्तेमाल करके शैंपू बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. नारियल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नारियल के तेल के साथ साथ नारियल का शैंपू भी बालों को बहुत सारे फायदे पहुंचाता है.
नारियल का शैंपू बालों के फॉलिकल्स में गहराई से जाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है. नारियल का शैंपू बालों को टूटने से बचाकर बालों की चमक को बढ़ाता है. इसके अलावा नारियल का शैंपू लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है.
आइए जानते हैं नारियल का शैंपू बनाने का तरीका-
सामग्री-
आधा कप- ग्लिसरीन, आधा कप- नारियल का दूध, एक कप- लिक्विड सोप, चार चम्मच- नारियल का तेल, 10 बूंद- एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका-
शैंपू बनाने के लिए एक बर्तन में ग्लिसरीन और नारियल का दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें नारियल का तेल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं .जब ये मिक्स हो जाए तो इसमें लिक्विड सोप डाल कर मिक्स करें. अब इसे किसी बोतल में भरकर रख ले और इस्तेमाल करें.