हर किसी की चाहत होती हैं कि उसके लंबे, काले और घने बाल (Hair) हो। लेकिन आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव आदि के कारण कम उम्र में ही बाल सफेद हो जाते हैं। बाल सफेद होने के साथ-साथ डैमेज, हेयर फॉल, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्किन के साथ-साथ बालों का रखरखाव करना काफी जरूरी है। ऐसे में आप इस हेयर ऑयल (Hair Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल मजबूत, लंबे-घने होने के साथ बालों संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिलेगा। जानिए कैसे घर पर बनाएं ये हेयर ऑयल।
बालों का तेल (Hair Oil) बनाने के लिए सामग्री
8-10 सुखा आंवला
1 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच कलौंजी
हल्की आंच में भुने हुए 20-25 करी पत्ता
1 कप नारियल तेल
एक चौथाई कप कैस्टॉल ऑयल
ऐसे बनाएं हेयर ऑयल (Hair Oil)
सबसे पहले आंवला, मेथी दाना, कलौंजी और करी पत्ता ग्राइंडर में डालकर पाउडर बना लें। अब एक पैन में नारियल तेल, कैस्ट्रॉल ऑयल डालकर गर्म करे। इसमें आंवला वाला पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके धीमी आंच में पकाएं। जब तेल का रंग बदल जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने के बाद छान लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
सोने से पहले या फिर बाल धोने के करीब 1 घंटा पहल इसे बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज कर लें। इसके बाद बालों को शैंपू, कंडीशनर के साथ धो लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल जरूर करे।