Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के लिए बनाएं इटैलियन क्रीमी पास्ता, रोज करेंगे खाने की फरमाइश

Italian Creamy Pasta

Italian Creamy Pasta

क्रीम से बनी हर डिश का अपना अलग ही स्वाद होता हैं और जब डिश इटैलियन हो तो इसे खाने का मजा और भी बढ़ जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इटैलियन क्रीमी पास्ता (Italian Creamy Pasta) बनाने की RECIPE, यह बच्चों को भी बहुत पसंद आती हैं और क्रीम का सेवन इसके गुणों को और भी बढाता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह घर पर ही बनाए क्रीमी पास्ता Italian Creamy Pasta क्रीमी पास्ता।

 इटैलियन क्रीमी पास्ता (Italian Creamy Pasta) बनाने की सामग्री :

– 200 gram पास्ता
– 100 gram क्रीम
– 1 कप पत्ता गोभी
– 1 कप गाजर
– 2 कप पानी
– 1 नींबू
– 1 टुकड़ा अदरक
– 1/4 टी स्पून काली मिर्च
– 1 टी स्पून हरा धनिया
– 2 टी स्पून मक्खन
– नमक स्वादानुसार

 इटैलियन क्रीमी पास्ता (Italian Creamy Pasta) बनाने की विधि :

– क्रीमी पास्ता (Italian Creamy Pasta) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी ले और उसे गैस पर उबलने के लिए रख दे। पानी मे थोडा सा नमक डालकर मिला दे। जब पानी में उबाल आजाए तो उसमे पास्ता डाले और अच्छे से मिलाए।

– पास्ता को चलाते रहे जब तक वो अच्छे से पक ना जाए। कुछ देर में आपका पास्ता पक कर नरम हो जाएगा। गैस को बंद कर दे अब छलनी की मदद से अपने पास्ता को छान ले और रख दे।

– इतना करने के बाद सभी सब्ज़ियों को बारीक़ काट ले साथ ही अदरक के टुकड़े को भी कद्दूकस कर ले। अब एक कढ़ाई में मक्खन डालकर गरम करे उसमे सभी कटी हुई सब्ज़ी डाले और धीमी आंच पर भूने।

– कुछ देर बाद जब सब्ज़िया थोड़ी नरम हो जाएंगी तब उसमे क्रीम, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करे। कुछ देर इस मिश्रण को पकाए। अब इसमें उबला हुआ पास्ता डाले और मिक्स करे दे।

– कुछ ही देर में आपका पास्ता मिश्रण के साथ पक जाएगा। गैस को बंद कर दे आपका पास्ता (Italian Creamy Pasta) बनकर तैयार है इसमें निम्बू का रस और हरा धनिया डालकर मिक्स करे और सभी को सर्व करे।

Exit mobile version