Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि व्रत में बनाएं चटपटी मखाने की चाट, देखें विधि

Make lick of spicy Makhana during Navratri fast, see method

Make lick of spicy Makhana during Navratri fast, see method

 नवरात्रि को दौरान माता के भक्त पूरे 9 दिन तक उपवास रखते हैं। बता दे कि व्रत के दौरान अगर डाइट सही फॉलो न की जाए तो व्यक्ति को कमजोरी महसूस हो सकती है। आज हम आप को बताते है रेसिपी जो खाने में न सिर्फ हेल्दी है बल्कि व्रत के दौरान आपकी चटपटा खाने की क्रेविंग को भी दूर करेगी। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी मखाने की चाट।

मखाना चाट बनाने के लिए सामग्री-
-3 कप मखाना
-2 चम्मच देसी घी
-1 चम्मच नींबू का रस
– लाल मिर्च पाउडर
-3 बड़े चम्मच मूंगफली
-1 टमाटर बारीक कटा हुआ
-2 चम्मच हरी चटनी
-1 चम्मच इमली की चटनी
-1 खीरा बारीक कटा हुआ
-1/2 सेब कटा हुआ
– सेंधा नमक स्वादानुसार।

मखाना चाट बनाने की विधि-

मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें सेंधा नमक डालकर मखाने फ्राई करें। मखाने जब क्रिस्पी हो जाए तो इसे आंच से उतार लें।अब इस फ्राईड मखाने में रोस्टेड मूंगफली, कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण में हरी चटनी, लाल चटनी, कटे हुए खीरे, सेब डालकर अच्छे से मिला लें। आप चाहे तो इसमें अपना मनपसंद फल जैसे अनार के दाने और अंगूर भी डाल सकती हैं। लीजिए तैयार है आपकी स्वादिष्ट चटपटी मखाना चाट।

Exit mobile version