Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महामारी में सस्ती दवाएं और तकनीक के लिये दीर्घकालीन योजना बने, भारत का सुझाव

United nations

United nations

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत ने कहा है कि सस्ती दवाएं और तकनीक बिना किसी बाधा के सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध हो सके। संयुक्त राष्ट्र की आमसभा के सत्र में वैश्विक स्वास्थ्य और विदेश नीति विषय पर भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि कोविड 19 महामारी से हमें अपने स्वास्थ्य संबंधी ढांचे की कमियों के बारे में पूरी जानकारी हो गई है। अब जरूरत है कि बड़ी कमियों को वैश्विक स्तर पर समन्वय से दूर करें।

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हवाई सेवा को हुआ 390 अरब डॉलर का नुकसान

माथुर ने कहा कि ऐसा करने पर हम भविष्य में किसी भी महामारी में बेहतर तैयारी के साथ काम कर सकेंगे। सभी देशों को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्तर पर भी क्षमता और ताकत बढ़ाने की आवश्यकता है, जो महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। 193 सदस्य देशों वाली साधारण सभा ने यह भी निर्णय लिया है कि हर साल 27 दिसंबर को महामारी की तैयारी पर अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। यह दिन कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय, उसको लेकर हमारी तैयारियों पर केंद्रित होगा।

Exit mobile version