Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावन में घर पर ही बनाएं मालपुआ, खाते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Malpua

Malpua

इस बार सावन (Sawan) के दो महीने हैं। इस दौरान भगवान शिव को मनाने के लिए उनकी विशेष पूजा की जाती है। श्रद्धालु सावन के हर सोमवार को व्रत करते हैं। व्रत खोलते समय भक्तगण अलग-अलग प्रकार का भोजन करते हैं। ज्यादातर लोग मीठा खाना पसंद करते हैं। मीठे में यूं तो कई वैरायटी होती है, लेकिन हरेक की पसंद हटकर होती है। कई लोग बाजार से लाकर मिठाई खा लेते हैं, तो किसी को घर की मिठाई ही ठीक लगती है। आज हम आपको घर पर ही तैयार की जाने वाली मिठाई मालपुआ (Malpua)  की रेसिपी बताएंगे। मालपुआ (Malpua) बहुत स्वादिष्ट होता है और इसे खाकर आप तृप्त हो जाएंगे।

मालपुआ (Malpua) बनाने की सामग्री (Ingredients)

गेहूं का आटा 2 कप
पिसी हुई इलायची थोड़ी सी
घिसा हुआ नारियल या नारियल का बुरादा
चीनी 250 ग्राम
दूध आधा लीटर

मालपुआ (Malpua) बनाने की  विधि (Recipe)

– मालपुआ (Malpua) बनाने के लिए सबसे पहले दूध में चीनी डालकर करीब एक घंटे के लिए रख दें।
– अब गेहूं के आटे में नारियल का बुरादा या फिर घिसा हुआ नारियल और इलायची डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
– फिर इसमें दूध डालकर बढ़िया से गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
– एक कढ़ाई में घी गरम करें और एक बड़े चम्मच से इस गाढ़े पेस्ट को घी में गोल-गोल रूप में डालें।
– अब पुआ को दोनों तरफ से फर्स्ट क्लास तरीके से फ्राई करें। इसके साथ ही मालपुआ (Malpua)  बनकर तैयार है।

Exit mobile version