Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति-पत्नी में बनी रहती है कलह, तो इन उपायों से वैवाहिक जीवन बनाएं मधुर

Married Life

Married Life

अगर घर में वास्तु दोष हो, तो परिवार के सदस्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। साथ ही तरक्की में भी रुकावट आने लगती है। इतना ही नहीं, दांपत्य जीवन (Married Life) में भी कलह बनी रहती है। आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बना सकते हैं।

इस दिशा की ओर सिर करके सोएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी का कमरा दक्षिण दिशा की ओर ही होना चाहिए। प्रयास करें कि आपके कमरे में हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करें। वहीं, वास्तु के अनुसार, कमरे में लकड़ी के बेड का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। सोते समय आपका सिर दक्षिण की ओर होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पति को पलंग के दाहिनी ओर और पत्नी को बायीं ओर सोना चाहिए।

बेडरूम में लगाए ऐसी तस्वीरें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि पति-पत्नी को अपने शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाते हैं, तो उनके रिश्ते मधुर होते हैं। इसके अलावा अपने शयनकक्ष में किसी पशु-पक्षी के जोड़े की मूर्ति या तस्वीर भी रखना शुभ माना जाता है। इससे दांपत्य जीवन (Married Life) में प्रेम बना रहता है। वहीं, अगर आप शयनकक्ष में पति-पत्नी की तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो पश्चिम दिशा उत्तम रहेगी।

ऐसी तस्वीरें न लगाएं

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पति-पत्नी को अपने कमरे में कभी भी हिंसक जानवरों या महाभारत आदि से संबंधित तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इससे नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद भी बढ़ने लगता है। इसके अलावा आपको बेडरूम में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं रखना चाहिए। इससे रिश्ते में तनाव बढ़ने लगता है।

Exit mobile version