Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस डोसा से करें दिन की शुरुआत, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत

Rajma Dosa

Rajma Dosa

दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा आपने बाजार में कई बार खाया होगा जो कि कई लोगों को घर पर बनाना झंझट लगता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए मूंग डोसा (Moong Dosa)  बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं।

प्रोटीन से भरपूर यह डोसा (Moong Dosa)  बेहद स्वादिष्ट लगता हैं जिसे ब्रेकफास्ट में भी बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…

मूंग डोसा (Moong Dosa)  बनाने की सामग्री

– 250 ग्राम भीगा हुआ हरा मूंग
– 1 छोटी चम्मच काला जीरा
– 1 अदरक का टुकड़ा
– 5 हरी मिर्च
– जरूरत के अनुसार नमक
– जरूरत के अनुसार पानी

मूंग डोसा (Moong Dosa)  बनाने की विधि

– मिक्सर ग्राइंडर में पहले से भीगा हुआ हरा मूंग, बारिक कटा अदरक, खडा़ जीरा, कटी हुई हरी मिर्च, ये सभी सामग्री ले ले और इसे पीसकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
– अब इस पीसे हुए गाढ़े डोसा के बैटर को एक बड़े बाउल में लें और उसमें स्वादानुसार नमक मिला लें।
– एक पैन को गर्म करें, अब इस गर्म पैन में डोसा के बैटर को डालकर इसे अच्छी तरह से डोसा का आकार दें।
– डोसा को तब तक पकाएं जब तक यह गोल्डन ब्राउन रंग में बदलकर क्रिस्पी ना हो जाए।
– अब इस गोल्डन ब्राउन, क्रिस्पी डोसा को पेन से निकालकर प्लेट में रखें।
– इसे नारियल की चटनी या अपने किसी पसंदीदा चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Exit mobile version