बचे हुए पोहे और मशरूम से आप तैयार कर सकते हैं शाम के लिए बेहतरीन नाश्ता। तो आइए जानते हैं मशरूम पोहा कटलेट (Mushroom Poha Cutlet) की रेसिपी।
सामग्री : मशरूम- 2 कप, पोहा- 1/2 कप (15 मिनट पानी में भींगे हुए), ग्रीन बीन्स- 1/2 कप बारीक कटा, गाजर- 1/2 कप (घिसा हुआ), अदरक- 1 चम्मच, हरी मिर्च- 1 बारीक कटी, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून, गरम मसाला- 1/4 चम्मच, चाट मसाला- 1/2 टीस्पून, अमचूर- 1/4 टीस्पून, धनिया पत्ती बारीक कटी, ब्रेड कम्स कोटिंग के लिए, नमक- स्वादानुसार, तेल- तलने के लिए