Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज नाश्ते में बनाएं प्याज की कचौड़ी, खाकर सबका दिल हो जाएगा खुश

pyaz ki kachauri

pyaz ki kachori

आपने आलू और दाल की कचौरी कई बार खाई होंगी, लेकिन इस बार बना कर देखें प्याज की कचौरी. इसके स्‍वाद का तो कहना ही क्‍या. स्वादिष्ट मसालों और मिर्च के साथ पैक प्याज की कचौरी आपका मूड बना देगी. प्याज की कचौरी एक बहुत ही आसान रेसिपी है, जिसे आप जब चाहें घर पर आजमा सकते हैं. तो देर किस बात की आज ही ट्राई करें प्याज की कचौरी. इसे खाकर सबका दिल हो जाएगा खुश. आइए जानें इसके बनाने का तरीका-

प्याज की कचौरी बनाने के लिए सामग्री

2- टी स्पून कुटा धनिया

1- टी स्पून तेल

1/2- टी स्पून हींग

3- टी स्पून बेसन

1 1/2- टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

1- टी स्पून काला नमक

1 1/2- टी स्पून चाट मसाला

1/2- टी स्पून गरम मसाला

2 से 3- मीडियम प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ

2 से 3- हरी मिर्च

4- आलू (उबला हुआ)

200 ग्राम- मैदा

1/2-टी स्पून कैरम बीज

स्वादानुसार नमक

5 से 6- टी स्पून तेल

प्याज की कचौरी बनाने की वि​धि

>> सबसे पहले एक पैन लें. अब उसमें तेल, धनिया और हींग डालें. इसे मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं. इसके बाद बेसन, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, चाट मसाला और गरम मसाला डालें और इसे कुछ मिनट तक भूनें.

>> फिर कटी हुई प्याज, नमक और हरी मिर्च डालें. प्याज को नर्म होने तक पकाएं और फिर आलू डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं. अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें.

>> आटा बनाने के लिए मैदा, अजवाइन, नमक और तेल लें. नरम आटा तैयार करने के लिए सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं और पानी डालें.

>> आटा गूंथने के बाद इसे गीले कपड़े से ढक दें और आधे घंटे के लिए रख दें. अब बराबर आकार के गोले बना लें. उन्हें प्याज और आलू के मिश्रण के साथ स्टफ करें और हाथों से कचौरी को बेलें.

>> इसे थोड़ा गाढ़ा रखें, ताकि मिश्रण तलते समय फैल न जाए. कच्ची कचौरी को मध्यम-धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें. अब इमली की चटनी के साथ इसे परोसें.

Exit mobile version