Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज डिनर में बनाएं पनीर मसाला, हर कोई पूछेगा रेसिपी

diwali paneer recipes

diwali paneer recipes

वेजिटेरियन लोगों को अक्सर पनीर (Paneer) का स्वाद पसंद आता है। किसी भी खास मौके पर वो पनीर की डिश बनाना पसंद करते हैं। अगर आज आप पनीर की सब्जी बनाने की सोच रही हैं। तो ट्राई करें पनीर मसाला (Paneer Masala) की ये स्पेशल रेसिपी। फटाफट और बिना ज्यादा तैयारी के आप इसे बड़े ही आसानी से बना सकती हैं। वहीं इसका स्वाद इतना लाजवाब लगेगा कि हर कोई तारीफ करने के साथ रेसिपी पूछेगा। तो चलिए जानें कैसे बनेगी पनीर मसाला की ये स्पेशल सब्जी।

आवश्यक सामग्री

पनीर 500 ग्राम, 100 ग्राम काजू, एक प्याज टुकड़ों में कटा हुआ, एक टमाटर, एक बड़ा चम्मच गरम मसाला, हरी मिर्च, लहसुन की कुछ कलियां, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, पानी आवश्यकतानुसार, नमक स्वादानुसार, आधा कप कटी हुई हरी धनिया।

बनाने की विधि

Exit mobile version