Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मीठा खाने को मचल रहा है दिल, तो बनाएं इस सब्जी का हलवा

आलू का हलवा (Potato Pudding) बनाने की सामग्री :

आलू- 4 (उबले हुए)

घी – 4 बड़े चम्मच

शक्कर- 2 बड़े चम्मच

किशमिश -1 बड़ा चम्मच

बादाम-1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)

काजू-1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)

इलायची- 1 छोटा चम्मच(पिसी हुई)

आलू का हलवा (Potato Pudding) बनाने की विधि :

>> सबसे पहले आलू को छीलकर कद्दूकस कर ले।

>> इसके बाद कढाई मे घी डालकर गैस पर घी गर्म होने के लिए रखे, फिर घी गर्म होने पर उसमे कसे हुए आलू डालकर अच्छे चलाये। अब इसमें शक्कर, काजू, बादाम, इलायची डालकर अच्छे से चलाये।

>> 2 मिनट तक चलाने के बाद इसे गैस पर से उतार ले हलवा तैयार है।

Exit mobile version