Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज लंच में बनाएं पंजाबी दम आलू, उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे लोग

Dum Aloo

Dum Aloo

आलू (Aloo) ऐसी सब्जी है जो भारतीय खाने में सबसे प्रतिष्ठित है। इसे सभी त्योहारों या अवसरों पर बनाया जाता है। जब कभी अचानक से घर पर मेहमान आ जाते है तो तब भी आलू की ही सब्जी बन जाती है। आज हम आपको आलू की सब्जी में थोडा सा बदलाव कर के नई सब्जी को बनाने के बारे में बतायेंगे, जो स्वाद से भरपूर होती है। इस रेसिपी को पंजाबी दम आलू (Punjabi Dum Aloo) की सब्जी बोलते है। यह दही बनती है और साथ ही इसे बनाना आसान भी होता है, तप आइये जानते है इस बारे में….

 पंजाबी दम आलू (Punjabi Dum Aloo) बनाने की सामग्री

आलू- आधा kg
मैश्ड आलू- 100 ग्राम
कद्दृकस पनीर- एक छोटी कटोरी
लाल मिर्च- एक छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
गरम मसाला- एक छोटा चम्मच
कसूरी मेथी- एक छोटा चम्मच
घी- 6 एक छोटा चम्मच (प्यूरी के लिए भी)
मक्खन: 2 छोटा चम्मच
क्रीम- 1 चम्मच
प्याज- बारीक कटा हुआ प्याज
गरम मसाला- आधा चम्मच
टमाटर प्यूरी- 200 ग्राम

 पंजाबी दम आलू (Punjabi Dum Aloo) बनाने की विधि:

-सबसे पहले प्याज की ग्रेवी के लिए सबसे पहले पैन में घी को गर्म कर लें और बारीक कटा हुआ प्याज इसमें डाल दें।
-हल्का भूरा होने पर उतार लें।
-इसके बाद टमाटर की ग्रेवी बनाएं।
-इसके बाद आलू के बीच के हिस्से को दोहराएं और आलू को अच्छे से फ्राई कर लें।
-इसके बाद आलू के बीच के हिस्से में भरने के लिए पनीर और मैश किए हुआ आलू का मिश्रण बनाएं और फ्राई किए हुए आलू के बीच के हिस्से में भर दें।
-इसके बाद पैन में घी गर्म करें और प्याज और टमाटर को एक कड़ाही में डालकर पकाएं और पकने के बाद इसमें गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी डालें।
– थोड़ी देर पकने के बाद इसमें बटर और क्रीम डालकर आलू को पकाएं। इसे धीमी आंच पर पकनें दे।

Exit mobile version