Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर नहीं मिला रंगोली बनाने का टाइम, तो इन ट्रिक्स से मिनटों में बना लेंगी

Rangoli

Rangoli

वैसे तो लगभग हर तीज-त्यौहार के मौके पर रंगोली बनाई जाती है, लेकिन जब बात हो दीपों के त्योहार दिवाली की, तो इसमें रंगोली (Rangoli) का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अलग-अलग रंगों और खूबसूरत फूलों से बनी रंगोली (Rangoli) देखने में तो खूबसूरत लगती ही है, साथ ही धार्मिक रूप से भी यह काफी महत्वपूर्ण होती है। कहते हैं जिस द्वार पर रंगोली बनाई जाती हैं, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। हालांकि ये रंगोली बनाना कोई आसान काम तो नहीं। अगर आप रंगोली बनाने में परफेक्ट भी हैं, तब भी ये काफी ज्यादा टाइम कंज्यूमिंग हो जाती है।

अब दिवाली पर तो वैसे भी करने को ढेरों काम होते हैं, ऐसे में रंगोली (Rangoli) बनाने का टाइम निकालना जरा मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी ये प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी मजेदार ट्रिक्स ले कर आए हैं, जिनकी मदद से आप फटाफट रंगोली बना लेंगी और आपको इसमें ज्यादा एक्सपर्ट होने की भी जरूरत नहीं।

फ्लॉवर पेटल्स से तैयार करें खूबसूरत रंगोली (Rangoli) 

रंगो से रंगोली (Rangoli) बनाने में समय बहुत ज्यादा लग जाता है और अगर इसे हड़बड़ी में बनाया जाए, तो इसके खराब होने के चांस भी काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर आपके पास कम समय है और आप परफेक्ट रंगोली बनाकर तैयार करना चाहती हैं तो आप फ्लावर पेटल्स की मदद से खूबसूरत रंगोली बना सकती हैं। रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों को अलग- अलग कर के, इससे खूबसूरत डिजाइन देते हुए रंगोली बनाई जा सकती है। रंगोली (Rangoli) के बॉर्डर को आउटलाइन करने के लिए और इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप फूलों की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फूलों से तैयार रंगोली के चारों तरफ फ्लैटेड कैंडल्स जलाकर, आप इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

रंगोली (Rangoli) बनाने के लिए करें स्टैंसिल का इस्तेमाल

अगर आप दिवाली के मौके पर रंगों से परफेक्ट रंगोली (Rangoli) बनाना चाहती हैं और आपके पास समय की भी कमी है, तो आप स्टैंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के स्टैंसिल आसानी से मिल जाएंगे। इनका इस्तेमाल करना भी बहुत ही इजी होता है। आप अपनी मनपसंद डिजाइन का स्टैंसिल लेकर, जिस जगह पर रंगोली बनाना चाहती है, वहां पर रख दें। अब अपने मनपसंद रंगों को इसमें भर दें। फिर धीरे से स्टैंसिल को हटा दें और इस तरह से आपकी खूबसूरत रंगोली बनकर तैयार हो जाएगी।

रंगोली (Rangoli) टूल्स का करें इस्तेमाल

दिवाली के मौके पर कम समय में परफेक्ट रंगोली बनाने के लिए आप रंगोली टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में रंगोली पेंसिल और कॉन टूल्स आसानी से मिल जाते हैं। इनका इस्तेमाल करते हुए मुश्किल से मुश्किल डिजाइन आसानी से, कम समय में बिल्कुल प्रोफेशनली बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा टूथ पिक, कंघी, चम्मच आदि का इस्तेमाल करते हुए भी फूलों के डिजाइन और कई सारे पैटर्न फटाफट और परफेक्टली बनाए जा सकते हैं।

दीए और कैंडल से सिंपल रंगोली (Rangoli) को दें खूबसूरत लुक

अगर रंगोली (Rangoli) बनाने में आपका हाथ थोड़ा तंग है या आपके पास इतना वक्त नहीं है कि आप कोई बड़ी या डिजाइनर रंगोली बना पाएं, तो दीवाली के मौके पर आप सिंपल सी रंगोली से ही घर को खूबसूरत सजा सकती हैं। आप चाहें तो फूल या कलर से कोई सिंपल डिजाइन या सिर्फ सर्किल बना दें। अब इसकी खूबसूरती को एनहांस करने के लिए इसके चारों तरफ दीए और कैंडल्स को सजा दें। इससे सिंपल सी रंगोली भी खूबसूरत सी लगने लगेगी।

Exit mobile version