Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बची हुई ब्रेड से बनाएं टेस्टी मिठाई, बनते ही हो जाएगी सफाचट

Rasgulla

Rasgulla

बची हुई बासी ब्रेड खाने में बच्चे और बड़े दोनो ही कतराते है। आज हम इन्ही बासी बची हुई ब्रेड की बेहतरीन मिठाई बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे सभी लोग सफाचट कर जाएंगे। ये मिठाई है रसगुल्ला (Rasgulla) । नाम सुनते ही मुंंह में पानी आ गया होगा। तो चलिए जानते है बासी बची ब्रेड से रसगुल्ला (Rasgulla)  बनाने का तरीका।

बासी ब्रेड से रसगुल्ला (Rasgulla) बनाने के लिए जरुरी सामग्री

-5 ब्रेड स्लाइस
-1 कप दूध
-1 कप चीनी
-1 कप पानी
– 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
– 1/4 कप कटे हुए मेवे
-1 छोटा चम्मच नींबू का रस

ब्रेड रसगुल्ला (Rasgulla) बनाने का तरीका-

बची हुई ब्रेड से रसगुल्ला (Rasgulla) बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारों को हटाकर ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। अब एक पैन में दूध गर्म करके उसमें नींबू का रस डालकर दूध फाड़ लें। जब दूध फट जाए तो इसे छानकर उसमें से छेना निकाल लें।

इसके बाद छेना अच्छी तरह ठंडे पानी से धोकर ब्रेड के टुकड़ों के साथ मिला लें। छेना और ब्रेड को अच्छी तरह मसलते हुए मिलाएं। अब इस मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर एक तरफ रख दें।

इसके बाद रसगुल्ले (Rasgulla) की चाशनी तैयार करने के लिए एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें, साथ ही पैन में इलायची पाउडर भी डाल दें।

जब चाशनी बनकर तैयार हो जाए तो उसमें पहले से तैयार किए हुए बॉल्स डालकर 15 मिनट तक चाशनी के साथ उबालें। आपके टेस्टी ब्रेड रसगुल्ले बनकर तैयार हैं।

तैयार रसगुल्लों (Rasgulla)  को चाशनी से बाहर निकालकर उसमें मेवे छिड़ककर ठंडा करके सर्व करें।

Exit mobile version