Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाश्ते में बनाइए टेस्टी वेजीटेबल उत्तपम, नोट करें आसान रेसिपी

Mix veg uttapam

Mix veg uttapam

उत्तपम  दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से एक स्वादिष्ट नाश्ता है जो चावल और उड़द की दाल के घोल से बनता है जो इडली और डोसा बनाने के लिए भी यूज होता है। साउथ इंडियन खाने में ऐसे बहुत से लोक​प्रिय व्यंजन है जिन्हें आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। उन्हीं व्यंजनों में उत्तपम भी खूब चाव से खाया जाता है। उत्तपम को और भी कई सूजी, ओट्स और दाल के बैटर से बनाया जा सकता है। आइए टेस्टी वेजीटेबल उत्तपम बनाने की रेसिपी जानें …

सामग्री

विधि

चावल-दाल को पानी में छह-सात घंटे भिगोकर पानी निथार लें और बारीक पेस्ट बना लें। जब मिश्रण में खमीर उठ जाए तो उसमें अदरक का पेस्ट, करी पत्ता, हरी सब्जियां, नमक और हींग मिलाकर घोल तैयार करें। अब नॉनस्टिक तवे को गर्म करें। उसके ऊपर तेल डालें और सूती कपड़े से पोंछ लें। कलछी से तैयार मिश्रण डालकर गोल आकर में फैलाएं और किनारों पर तेल डालकर पलटें और पकने दें। चटनी के साथ गर्मागर्म पेश करें।

Exit mobile version