Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन हिस्सों पर बनवाएं टैटू, लगेंगे बेहद स्टाइलिश

Tattoo

Tattoo

जमाना इतना मॉर्डन हो गया है कि आज के वक्त में टैटू (Tattoo) बनवाना हर किसी को अच्छा लगता है। ऐसा लगता है मानों जैसे यह एक फैशन ट्रेन्ड बन गया हो। जहां पहले यह टैटू सिर्फ कंधों और हाथों पर बनाए जाते थे, तो वहीं आजकल अब लोग टैटू को सिर्फ हाथों और कंधों पर ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी बनवाने लगे हैं। टैटूज़ (Tattoos) करवाना आज के समय में सभी को पसंद हैं, चाहे वो किसी स्पेशल के लिए अपनी फिंलिंग्स को एक्सप्रेस करना हो या फिर खुद को मॉडर्न दिखाना। लेकिन आजकल खास जगहों पर टैटूज़ करवाना काफी ट्रेंड में है। जैसे ब्रेस्ट के साइड में, ऊंगलियों पर, दोनों कंधों के फ्रंट पर और साइड बंप पर। अगर आप भी अपनी बॉडी में टैटूज़ करवाने के लिए सेक्सी जगह ढूंढ रहे हैं, तो हम बताते हैं आपको कुछ आप्शन जिनसे आप बन सकते हैं कूल विथ टैटू।

* कलाई में अंदर की ओर :

कलाई में टैटू (Tattoo) बनवाना काफी सही रहता है। कलाई में टैटू बनवाने में समय भी कम लगता है और यह दर्द भी कम करता है। कलाई पर बने टैटू की केयर करना भी काफी आसान होती है। अगर आपको ऐसा टैटू चाहिए जिसमें आपको दर्द ना हो तो ऐसे में आप इस टैटू को बनवा सकती हैं। इस टैटू को छिपाने के लिए आप कलाई पर घड़ी या ब्रेसलेट पहन सकती हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी कलाई पर इस दौरान कोई भी ज्वैलरी ना पहनें।

* बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स :

आज-कल की जनरेशन को बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स पर टैटू (Tattoo) बनवाने का काफी क्रैज है। आजकल देखा जा रहा है कि लड़कियां ब्रेस्ट पर भी टैटू बनवाने से नहीं चूक रही हैं। ऐसे में टैटू बनवाते वक्त लड़कियों को ऐसी जगह पर छोटे और अट्रेक्टिव डिजाइन्स को ही चुनना चाहिए।

 

* हाथों पर टैटू :

हाथों पर वैसे तो कई तरह के टैटू के डिजाइन बनवाए जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो अपने पूरे हाथ पर किसी की फोटो या फिर किसी तरह की बेल आदि भी बना सकती हैं। अगर आप पूरे हाथ पर टैटू नहीं बनाना चाहती हैं तो आप अपने हाथ के ऊपरी बांह पर किसी का नाम भी लिखवा सकती हैं।

* एंक्ल :

शरीर के इस अंग में टैटू बनवाने से काफी कम दर्द होता है, एंक्ल टैटू अच्छे डिजाइन्स के साथ काफी ट्रेंडी लगते हैं। एंक्ल टैटू को छुपाना काफी आसान होता है। आप सिर्फ एक बूट्स या सैंडल पहनकर इस टैटू को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

* गर्दन के नीचे :

गर्दन के नीचे टैटू बनवाना आजकल काफी चलन में है। भले ही इस टैटू को बनवाने में काफी दिक्कत आती है, लेकिन उसके बावजूद महिलाएं इस टैटू को बनवाना पसंद करती हैं। इस टैटू को बनवाने के बाद आपको इसकी केयर भी करनी होती है, जैसे कि आपको अपने बालों को टैटू पर लगने से बचाना होगा। अगर आप इस टैटू को बनवाने जा रही हैं तो इस बात को जान लें कि यह टैटू बनवाने में आपको काफी दर्द होने वाला है।

* फिंगर्स और नेल्स :

इन दिनों फिंगर्स और नेल्स पर भी टैटू बनाने का क्रेज देखा जा रहा है। कई लड़कियों को बॉडी पार्ट्स पर नहीं बल्कि फिंगर्स और नेल्स पर टैटू ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने नेल्स पर टैटू बनवाना चाह रही हैं तो आप उसके लिए अपनी राशि के प्रतीक चिन्ह को भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आजकल उंगलियों पर मेहंदी के डिजाइन के टैटू भी बहुत बनाए जा रहे हैं।

Exit mobile version